पीलीभीत: राजस्व अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

पीलीभीत, अमृत विचार। दिल्ली से परिजन के साथ आई एक युवती ने सदर तहसील में जमकर हंगामा किया। एक राजस्व अधिकारी पर यौन शोषण करने का आरोप गलाते हुए खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं गुस्से में अफसर से हाथापाई भी कर दी। किसी तरह मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कराया। इसके बाद युवती तो बिना तहरीर दिए …
पीलीभीत, अमृत विचार। दिल्ली से परिजन के साथ आई एक युवती ने सदर तहसील में जमकर हंगामा किया। एक राजस्व अधिकारी पर यौन शोषण करने का आरोप गलाते हुए खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं गुस्से में अफसर से हाथापाई भी कर दी। किसी तरह मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कराया।
इसके बाद युवती तो बिना तहरीर दिए चली गई, लेकिन अफसर को खुद के फंसने का डर सता गया और उन्होंने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने की तहरीर दे डाली। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारी से जुड़ा मामला होने पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा। मगर, पूरे दिन मामला शहर में चर्चा का विषय बना रहा। सरकारी कर्मचारियों में भी इसकी चर्चाएं होती रहीं।
बताते हैं कि युवती प्रकरण में दिल्ली पुलिस को तहरीर देने की बात कहकर गई है। फिलहाल, प्रकरण में फंसे राजस्व अधिकारी की मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है। घटना शनिवार रात सदर तहसील परिसर में हुई। दिल्ली की एक युवती अपने परिवार के साथ अचानक तहसील में आ धमकी और हंगामा कर दिया।
उसका कहना था कि सोशल मीडिया के जरिए वह संबंधित राजस्व अधिकारी के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। शादी का झांसा देकर अधिकारी करीबियां बढ़ाता गया और यौन शोषण किया। संगीन आरोप सुनकर मौजूद कर्मचारी भी दंग रह गए। युवती को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उसका गुस्सा कम नहीं हो रहा था।
संबंधित अधिकारी ने कोई बात कही तो वह और गुस्सा गई। हमलावर होकर अफसर से झगड़ने लगी। बताते हैं कि हाथापाई भी कर दी। हंगामा बढ़ने पर मौजूदा कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। फिर युवती भी दिल्ली पुलिस से शिकायत कर जेल भिजवाने की धमकी देकर चली गई। उधर, संबंधित अधिकारी को खुद के फंसने का डर सताने लगा।
वह कोतवाली पहुंचे और युवती के खिलाफ तहरीर दे दी। जिसमें ब्लैकमेल करने का आरोप युवती पर लगाया है। खुद पर लगे आरोपों को भी झुठला गए। तहसील में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे से पुलिस-प्रशासनिक अमले में खलबली मची रही, लेकिन कोई खुलकर नहीं बोला। प्रकरण से अनभिज्ञता जताकर चुप्पी साध गए। उधर, कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि एक राजस्व अधिकारी तहरीर दे गए हैं। इस पर जांच कराई जा रही है। युवती की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें-