रायबरेली: पंचायत घरों में तैयार किए जाएंगे सहायकों के दफ्तर

रायबरेली: पंचायत घरों में तैयार किए जाएंगे सहायकों के दफ्तर

रायबरेली। पंचायतों में सचिव की कमी से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए चयनित पंचायत सहायकों का दफ्तर जल्द पंचायत घरों में तैयार होने वाला है। इसके लिए 988 ग्राम पंचायतों में 17.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रधान और सचिवों को अपनी-अपनी पंचायतों में 1.75 लाख …

रायबरेली। पंचायतों में सचिव की कमी से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए चयनित पंचायत सहायकों का दफ्तर जल्द पंचायत घरों में तैयार होने वाला है। इसके लिए 988 ग्राम पंचायतों में 17.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रधान और सचिवों को अपनी-अपनी पंचायतों में 1.75 लाख रुपये से कंप्यूटर, कुर्सी-मेज सहित अन्य सामग्री खरीदने के आदेश दिए गए हैं। सभी कार्यालय सीसीटीवी से लैस होंगे।

जिले में ग्राम पंचायत और विकास अधिकारियों की कमी है। एक-एक सचिव के पास दो से लेकर 10 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है। ऐसे में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। सचिवों के काम में भागीदारी के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सहायक भर्ती किए गए हैं।

इनका कार्यालय पंचायत घर में बनना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1.75 लाख रुपये खर्च करने की छूट दी गई है। पंचायतीराज विभाग ने सामग्री और मानकों की सूची जिले को उपलब्ध कराई है। जिले की 988 पंचायतों में 17.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

1.75 लाख में यह सामग्री खरीदेंगे

कुर्सी 25- 25,000 रुपया

ऑफिस/कंप्यूटर मेज- 3–6,000 रुपया

स्टील आलमारी/रैक-2–17,000 रुपया

सोलर इनवर्टर पूरा सेट-1– 38,000 रुपया

दरी-2–3,000 रुपया

पंखा कमरों के हिसाब से- 3- 6,000 रुपया

कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर- 1- 60,000 रुपया

सीसीटीवी कैमरा-1- 20,000 रुपया

गांवों में पंचायत सहायकों का चयन किया गया है। पंचायत घरों में इनके कार्यालय की स्थापना होनी है। ग्राम पंचायतें 1.75 लाख खर्च करके सामग्रियां खरीद सकतीं हैं। जल्द ही कार्यालय संचालित कराएं जाएंगे। –उमा शंकर मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी

पढ़ें- Kanpur Murder Case: 9 साल के बच्चे के साथ दरिंदगी करने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, गला दबाकर आंख में ठोंकी थी 5 इंच की कील