पीलीभीत: अंकुर ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का रोशन किया नाम

पीलीभीत: अंकुर ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का रोशन किया नाम

पीलीभीत,बीसलपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी अंकुर अग्रवाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया। इस खबर से परिवार वालों व उनके सहयोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षा पास करने वाले छात्र के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नगर के मोहल्ला बख्तावर …

पीलीभीत,बीसलपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी अंकुर अग्रवाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया। इस खबर से परिवार वालों व उनके सहयोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षा पास करने वाले छात्र के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

नगर के मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल तथा डॉ. अंजू अग्रवाल नगर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं। उनके पुत्र ने प्रारंभिक शिक्षा पीलीभीत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से प्राप्त करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा दिल्ली के डी ए वी पुष्पांजलि इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की। इसके बाद बाद बी कॉम की परीक्षा दिल्ली के राजधानी कॉलेज से प्राप्त करने के बाद सीए की तैयारी की और सीए की अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर तहसील का नाम रोशन किया। अंकुर ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों के अलावा मित्रों को दिया।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: पीएम की कासगंज रैली के दौरान बरेली का जिक्र, बोले- बरेलीवासी पहले दंगों से परेशान रहते थे, अब एक भी दंगा नहीं हुआ