आतंकवाद और गुंडागर्दी समाजवादी पार्टी का पर्याय : नड्डा

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किा कि सपा आतंकवाद और गुंडगर्दी का पर्याय है। इस पार्टी को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। चुनाव प्रचार के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजातंत्र क भाषा नहीं बोले रहे हैं। लोगों से 10 मार्च के इंतजार की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने …
मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किा कि सपा आतंकवाद और गुंडगर्दी का पर्याय है। इस पार्टी को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। चुनाव प्रचार के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजातंत्र क भाषा नहीं बोले रहे हैं। लोगों से 10 मार्च के इंतजार की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में आतंकियों को छोड़ा था। जिस पर हाईकोर्ट ने आपत्ति उठायी थी। उसके बाद आतंकी कहां पहुंचे हैं यह सभी को पता है।
सर्किट हाउस के नजदीक मैदान में आयोजित चुनावी सभा में नड्डा ने सपा पर तीखे हमले किए। मुरादाबादियों से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आतंकियों के मुकदमे वापस लेने के लिए प्रश्न पूछने की अपील की। कहा, दो मई 2007 को गोरखपुर के गोलघर में बम विस्फोट हुआ, जिसमें आतंकियों की संलप्तता सामने आई। जौनपुर और आजमगढ़ के रहने वाले दो आरोपी पकड़े गए। 31 दिसंबर 2007 को रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें सात जवान शहीद हो गए। जिसमें इंडियन मुजाहिदीन का कमांडर तारिक आसिफ और शाहबुद्दीन का नाम सामने आया।
तर्क दिया कि दोनों घटनाओं के आरोपियों को एनआईए ने पकड़ा। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव ने इन मामलों के आरोपियों को छोड़ने का निर्णय ले लिया। जिसमें कोर्ट की आपत्ति के बाद रामपुर प्रकरण के चार आरोपी फंसी पर लटके और बाकी जेल में हैं। गोरखपुर प्रकरण के आरोपियों को आजीवन कारावास हुआ।