कप्तान धुल के शतक से भारत लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा

कप्तान धुल के शतक से भारत लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा

ओसबोर्न। कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की । रशीद ने 108 गेंद …

ओसबोर्न। कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की । रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाये। दोनों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को पांच विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और आस्ट्रेलिया को 41 . 5 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया । आस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ लाचलान शॉ 51 रन बना सके लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

भारत के लिये विकी ओस्तवाल ने तीन , रवि कुमार और निशांत सिंधू ने दो दो और कुशाल ताम्बे ने एक विकेट लिया। वहीं तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 26 रन दिये। रिकॉर्ड चार बार के चैम्पियन भारत का सामना अब शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा।

ये भी पढ़े-

फिर बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 1.72 लाख नए मामले, 1008 लोगों की मौत

ताजा समाचार

कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक
कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट
कासगंज: ऑनलाइन ट्रेडिंग का खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की ये मांग
शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी
म्यांमार ने 6,000 से अधिक कैदियों को किया रिहा, जेल में बंद सैकड़ों को माफी मिली
Kanpur में चलेगा टीबी रोगियों को खोजने का अभियान, घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित