कप्तान धुल के शतक से भारत लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा

कप्तान धुल के शतक से भारत लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा

ओसबोर्न। कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की । रशीद ने 108 गेंद …

ओसबोर्न। कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की । रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाये। दोनों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को पांच विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और आस्ट्रेलिया को 41 . 5 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया । आस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ लाचलान शॉ 51 रन बना सके लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

भारत के लिये विकी ओस्तवाल ने तीन , रवि कुमार और निशांत सिंधू ने दो दो और कुशाल ताम्बे ने एक विकेट लिया। वहीं तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 26 रन दिये। रिकॉर्ड चार बार के चैम्पियन भारत का सामना अब शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा।

ये भी पढ़े-

फिर बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 1.72 लाख नए मामले, 1008 लोगों की मौत

ताजा समाचार

Bahraich News : वकील के बेटे से मारपीट, लेखपाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
हल्द्वानीः 20 को विवि स्वर्ण पदक, 2 कुलाधिपति स्वर्ण पदक व 13 को दी पीएचडी की उपाधि
कानपुर में अनवरगंज पुलिस ने मारा छापा: एक लाख की नकदी के साथ पकड़े गए दस जुआरी
Kanpur: पांचों अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में लगा टनल वेंटिलेशन सिस्टम, टनल के अंदर पर्याप्त वायु प्रवाह बनाए रखेगा, तापमान को भी रखेगा सामान्य
कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक
कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट