मेलबर्न टेस्ट: पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के 3 विकेट पर 112 रन

मेलबर्न टेस्ट: पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के 3 विकेट पर 112 रन

मेलबर्न। शीर्षक्रम की नाकामी के बाद यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और ऋषभ पंत के रक्षात्मक खेल की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को चाय तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिये। जीत के लिये 340 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत अभी भी 228 रन पीछे है और 38 ओवर का खेल बाकी है ।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की अति रक्षात्मक शैली और आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली की कमजोरी के चलते भारत ने लंच तक तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिये थे । रोहित ने 40 गेंद में नौ रन बनाये और टेस्ट मैचों में दसवीं बार आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए ।

वहीं कोहली (29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे । केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाये । इससे पहले सुबह खेल शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पारी के पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट किया ।

इसके बाद लग रहा था कि रोहित शीर्षक्रम पर अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखायेंगे लेकिन खराब फॉर्म के बीच उन्होंने रक्षात्मक खेल दिखाने की कोशिश की जो नाकाम रही । जायसवाल चाय के समय 159 गेंद में 63 और पंत 93 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 79 रन जोड़ लिये हैं । दूसरे सत्र में जायसवाल ने स्कॉट बोलैंड को तीन चौके लगाये जबकि पंत ने स्वभाव के विपरीत रक्षात्मक खेल दिखाया । पहली पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए पंत ने काफी एहतियात के साथ खेला । 

यह भी पढ़ें:-मेलबर्न टेस्ट: शीर्षक्रम के फ्लॉप शो के बाद भारत हार की कगार पर, 33 रन पर गंवा दिये तीन विकेट

ताजा समाचार

क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लेने जा रहे हैं तलाक? दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
IND vs AUS 5th Test : प्रसिद्ध कृष्णा बोले-पिच से असमान्य उछाल से हमारे लिए मैच में बने रहने का मौका होगा
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान शहीद...3 घायल
Kanpur: बेंगलुरु में छुट्टियां बिताने का हवाई टूर पैकेज: IRCTC की ओर से 8 दिन व 7 रातों का टूर, इन स्थानों पर घूमने का मौका, यहां बुक कराएं पैकेज
कानपुर में 1.25 करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ खाली: 200 कैमरे खंगाले, नतीजा शून्य, पीड़ित कारोबारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिला
भारत की यात्रा पर आएंगे NSA जेक सुलिवन, समकक्ष अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात...इन मुद्दों पर होगी चर्चा