संभल : घने कोहरे में खड़े कैंटर में घुसा वाहन, चालक गंभीर

संभल : घने कोहरे में खड़े कैंटर में घुसा वाहन, चालक गंभीर

संभल/गवां, अमृत विचार। घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े कैंटर में पीछे से एक बोलेरो मैक्सी ट्रक घुस गया, जिससे मैक्स चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, हालत नाजुक होने पर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिरोजाबाद निवासी खालसा पुत्र राजेंद्र सिंह सोमवार की …

संभल/गवां, अमृत विचार। घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े कैंटर में पीछे से एक बोलेरो मैक्सी ट्रक घुस गया, जिससे मैक्स चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, हालत नाजुक होने पर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

फिरोजाबाद निवासी खालसा पुत्र राजेंद्र सिंह सोमवार की देर रात बोलेरो मैक्सी ट्रक में पत्थर भरकर मुरादाबाद जा रहा था। बोलेरो चालक संभल अनूपशहर मार्ग पर थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव नूरपुर चौराहे के पास पहुंचा। जहां कैंटर सड़क किनारे खड़ा था। देर रात में घना कोहरा होने के कारण उसे कैंटर दिखाई नहीं दिया और बोलेरो मैक्सी ट्रक पीछे से कैंटर में घुस गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कैंटर का चालक वाहन समेत फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन फानन में एंबुलेंस से रजपुरा सीएचसी में लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। घायल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हादसे में बोलेरो मैक्सी ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ताजा समाचार

नेपाल में भूकंप के तेज झटके, उत्तर भारत में भी हिली धरती...घर से बाहर निकले लोग
बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम