उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: खुलकर खर्च करो, बढ़ गई खर्च सीमा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: खुलकर खर्च करो, बढ़ गई खर्च सीमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। महंगाई बढ़ गई है तो चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों का भी ध्यान रखा गया है। चुनाव खर्च सीमा बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है। यानी महंगाई का असर चुनाव पर भी देखा जा रहा है। चुनाव आयोग भी मान चुका है कि पिछले कुछ सालों में महंगाई तकरीबन 40 प्रतिशत …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महंगाई बढ़ गई है तो चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों का भी ध्यान रखा गया है। चुनाव खर्च सीमा बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है। यानी महंगाई का असर चुनाव पर भी देखा जा रहा है।

चुनाव आयोग भी मान चुका है कि पिछले कुछ सालों में महंगाई तकरीबन 40 प्रतिशत बढ़ गई है। इसलिए पुराने खर्च सीमा 28 लाख रुपये में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। इसलिए चुनाव आयोग ने खर्च सीमा बढ़ाकर 40 लाख रुपये खर्च कर दी है। इसके लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी चीजों के लिए पुरानी मूल्य सूची को पुनरीक्षत किया गया है। उम्मीदवार के नामांकन के साथ ही चुनावी खर्च का मीटर घूमना शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी के हर खर्च को चुनाव आयोग सत्यापित करेगा।

खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची
6 रुपये की चाय
6 रुपये का समोसा
15 रुपये की कॉफी
20 रुपये की पानी की बोतल
30 रुपये का नाश्ता
50 रुपये का लंच पैकेट
120-150 रुपये का होटल का खाना
250-300 रुपये का नॉनवेज

ट्रांसपोर्ट और किराया
3000 रुपये का ट्रक + ईंधन
1500 रुपये का कार्यालय किराया
1000 रुपये की जीप + ईंधन
400 रुपये का टैंपो + ईंधन
350 रुपये का स्कूटर, बाइक
900 रुपये की कार + ईंधन
500 रुपये का रिक्शा

मालाओं के लिए भी रेट फिक्स
150 रुपये की वीआइपी माला
140 रुपये का बुके

ताजा समाचार