बेअदबी पर दो दिनों में दो हत्याएं: पहले अमृतसर अब कपूरथला में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

कपूरथला। पंजाब में बेअदबी को लेकर दो दिनों में दो हत्याएं हो चुकी है। शनिवार के बाद अब रविवार को भी बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। मामले में पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की बात सामने आ रही है। इसको लेकर पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। फिलहाल वहां भी …
कपूरथला। पंजाब में बेअदबी को लेकर दो दिनों में दो हत्याएं हो चुकी है। शनिवार के बाद अब रविवार को भी बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। मामले में पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की बात सामने आ रही है। इसको लेकर पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। फिलहाल वहां भी माहौल तनाव का है।
कपूरथला के निजामपुर में हुई वारदात
दरअसल शनिवार को अमृतसर के श्री दरबार साहिब में बेअदबी को लेकर एक आरोपी की हत्या की गई थी। इसके बाद रविवार को भी कपूरथला के निजामपुर गांव में भी हत्या की गई। बताया जा रहा है कि निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार तड़के 4 बजे बेदअबी की कोशिश हुई। गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने सिख जत्थेबंदियों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर पुलिस के सामने ही आरोपी को पीटकर मार डाला।
बेअदबी के लिए नौ लोगों की टीम दिल्ली से आई
संगत ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया था कि उनकी 9 लोगों की टीम दिल्ली से आई है। युवक ने कहा कि उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई हुई है लेकिन वह न तो अपना नाम और न ही अपनी बहन का नाम बता रहा था। जिसके बाद संगतों की तरफ से युवक की जमकर पिटाई की गई। तो उसने बताया कि उसे शिवा नामक आदमी ने भेजा है।
शनिवार को हरमंदिर साहिब में हुई घटना
आज की घटना से ठीक एक दिन पहले शनिवार को अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो पाई।