अमरोहा: वकीलों ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर लगाया जाम

अमरोहा, अमृत विचार। शनिवार को वकील के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने पर एसपी कार्यालय के बाहर अमरोहा पुलिस के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन कर रोड जाम किया। मोहल्ला कोट निवासी अधिवक्ता मनु शर्मा के पड़ोसी अर्पित खंडेलवाल पुत्र स्वर्गीय अशोक खंडेलवाल उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता एवं मां गीता खंडेलवाल के विरुद्ध पात्रों का राशन …
अमरोहा, अमृत विचार। शनिवार को वकील के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने पर एसपी कार्यालय के बाहर अमरोहा पुलिस के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन कर रोड जाम किया। मोहल्ला कोट निवासी अधिवक्ता मनु शर्मा के पड़ोसी अर्पित खंडेलवाल पुत्र स्वर्गीय अशोक खंडेलवाल उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता एवं मां गीता खंडेलवाल के विरुद्ध पात्रों का राशन हड़पने के संबंध में जिलाधिकारी से संपूर्ण समाधान दिवस में 3 माह पूर्व शिकायत की गई थी।
जिसमें दोनों शिक्षक दंपति अर्थव्यवस्था द्वारा दूसरों के राशन कार्ड में अपने नाम साजिश में शामिल करा कर अपने अंगूठे लगाकर उनका राशन प्राप्त किए जाने की पुष्टि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा किए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षक दंपति को इसका दोषी मानकर उनके अक्टूबर माह के वेतन से लिए गए राशन की वसूली कर ली एवं दोनों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की गई है। इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
मनु शर्मा का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में दोनों पति पत्नी प्रार्थी व उसके परिवार के विरुद्ध रोजाना नए षड्यंत्र रच रहे हैं और रंजिश रखते हैं। दिनांक 28 नवंबर को दोपहर मनु शर्मा की माता जी अपने गेट पर कुर्सी डालकर बैठी थी तो तीनों लोगों ने एक राय होकर उनकी माताजी से बदसलूकी करी शोर मचाने पर काफी मोहल्ले वाले एकत्र हो गए।
मोहल्ले के नितिन नहीं फोन करके मनु शर्मा को वहां बुलाया जिस पर मनु शर्मा ने अपनी माता जी को समझा कर अपने घर में चले आने के लिए कहा तो उपरोक्त तीनों लोगों ने उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उक्त मामले में समझौता करने पर दबाव डालने लगे इस संबंध में मनु शर्मा ने प्रार्थना पत्र कोतवाल अरविंद कुमार को दिया जिन्होंने उस पर जांच कराई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
उक्त तीनों न्यू सोची समझी रणनीति और साजिश के तहत उनके परिवार को फसाने के लिए 28 सितम्बर 2021 को उनके पड़ोसी महेश कुमार व उनके बेटे कुलदीप बंसल से मिलीभगत करके एक झूठी रिपोर्ट शुक्रवार को अमरोहा नगर थाने पर पुलिस से सांठगांठ कर दर्ज करा ली है।
मामला जब अखबारों में आया तो अधिवक्ताओं में इसे लेकर रोज हो गया और अधिवक्ताओं ने कंपास ठपकर पुलिस मुख्यालय का घेराव करते हुए जोया रोड पर जाम लगा दिया। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर शुक्ला के आश्वासन देने पर वकीलों ने आधा घंटे जाम लगाकर उक्त मामले का शीघ्र पटाक्षेप करने के आश्वासन पर जाम खोला।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज सिंह, सचिव आलोक चौधरी, प्रवेश गिल, मोहन सिंह, संजय शर्मा, अमित कुमार जैन, दिनेश सिंह, राजीव कुमार गोले, शैलेंद्र सिंह सोनू, प्रदीप चौधरी, आदिश सैफी, पंकज कुमार सहित भारी संख्या में कचहरी के वकील मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-
अमरोहा: जहां बन रहा पंचायत घर वहां पहुंचने का रास्ता तक नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन शुरू