रामपुर : 23 केंद्रों पर होगी टीईटी, तैयारियां पूरी

रामपुर, अमृत विचार। 28 नवंबर को 23 केंद्रों पर टीईटी होगी। परीक्षा के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 5 बजे तक होगी। जिले भर में …
रामपुर, अमृत विचार। 28 नवंबर को 23 केंद्रों पर टीईटी होगी। परीक्षा के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 5 बजे तक होगी।
जिले भर में टीईटी की प्रथम पाली के लिए 23 और दूसरी पाली के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में आठ हजार 437 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जबकि, दूसरी पाली में पांच हजार 199 परीक्षार्थियों का पंजीयन है। प्रथम पाली में आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट और 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से पांच बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 14 केंद्रों पर होगी। इसके लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। शिक्षा विभाग लखनऊ द्वारा मुन्ने अली को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी टीईटी
राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दयावती मोदी एकेडमी, राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज, राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कालेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज किला, राजकीय बालिका इंटर कालेज किला, राजकीय रजा इंटर कालेज, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के अलावा पटवाई में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
टीईटी के लिए 23 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। पहली पाली के लिए आठ सेक्टर और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। शिक्षा विभाग लखनऊ द्वारा पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। – मुनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक