रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

भोट, अमृत विचार: तीन सगे भाइयों ने थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को सिंगापुर में होटल में नौकरी दिलाने के बहाने पांच लाख रुपये हड़प लिए। नौकरी लगवाने में नाकाम रहने पर युवक के भाई द्वारा पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसके भाई को सिंगापुर में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपियों की धमकी से परेशान युवक के भाई ने एसपी से मिलकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पट्टी अशोकपुर गांव निवासी शाहवेज अख्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब पांच माह पूर्व उसकी मुलाकात खजुरिया थाना क्षेत्र के धावनी पनवड़िया गांव निवासी इजहार हुसैन से हुई थी। इजहार हुसैन ने बताया था कि उसकी रुद्रपुर में फ्लाइगो इमिग्रेशन एंड एजुकेशन कंपनी है। अपने दोनों भाइयों इकरार व इमरान के साथ मिलकर वह लोगों को विदेश में नौकरी दिलवाता है। उसने बताया कि इस समय सिंगापुर के होटल में वेकेंसी है और वह उसके भाई वसीम अख्तर को सिंगापुर भेज सकता है।

इसके बाद आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये ले लिए। 2 सितंबर को तीनों आरोपियों ने उसके भाई को पढ़ाई के बहाने दिल्ली एयरपोर्ट से सिंगापुर भेज दिया। दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उसके भाई को सिंगापुर में नौकरी नहीं मिली। आरोप है कि 18 अक्टूबर को जब उसने अपने भाई की नौकरी न लगने पर पांच लाख रुपये वापस मांगे, तो आरोपी उसके भाई को सिंगापुर में ही झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने लगे।

ताजा समाचार

Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर