गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोगों घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई। डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 18 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मलबा हटाने तथा उसमें दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:-भाषा विवाद पर सीएम योगी ने दिया तीखा जवाब, कहा- UP सीख रहा तमिल, कन्नड़ और बंगाली, तो क्या इससे छोटा हो गया