Rampur News : हड़ताल खत्म...सवा माह बाद अधिवक्ताओं ने शुरू किया काम

गुरुवार को कचहरी में अधिवक्ताओं ने कार्य शुरू कर दिया।
रामपुर,अमृत विचार। चैंबर नहीं तोड़े जाने का अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी है। साथ ही उन्होंने गुरुवार से न्यायिक कार्य शुरू कर दिया है। वादकारियों का सुबह से पहुंचना शुरू हो गया। बार सभागार के सामने बने चैंबर और लाईब्रेरी को तोड़े जाने के आदेश मिलने के बाद अधिवक्ताओं के होश उड़ गए थे। अधिवक्ता लगातार बार सभागार के सामने बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन की संयुक्त रूप से धरना चल रहा था।
बुधवार को वकीलों के धरने में जिला अधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह पहुंचे थे। चैंबर नहीं तोड़े जाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली थी। गुरुवार से अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर खोले। साफ सफाई की। उसके बाद न्यायिक कार्य में जुट गए। हड़ताल खत्म होने की जानकारी मिलने के बाद वादकारी भी अपने अपने अधिवक्ताओं के पास पहुंचने लगे।
ये भी पढे़ं : रामपुर : स्कार्पियो सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर का किया अपहरण