उद्यमियों की समस्याओं का किया जाए त्वरित समाधान : सहगल

लखनऊ। उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे शुक्रवार को उद्यमी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन उद्यम सारथी ऐप पर सभी जिलों के जिला उद्योग अधिकारी वर्चुअल जुड़ेंगे। साथ ही प्रमुख बैंको के अधिकारियों को उद्यम सारथी ऐप से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर …
लखनऊ। उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे शुक्रवार को उद्यमी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन उद्यम सारथी ऐप पर सभी जिलों के जिला उद्योग अधिकारी वर्चुअल जुड़ेंगे। साथ ही प्रमुख बैंको के अधिकारियों को उद्यम सारथी ऐप से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर समाधान हो सके।
यह निर्देश अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा. नवनीत सहगल ने निर्यात प्रोत्साहन भवन में उद्यम सारथी ऐप की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों के उद्यमियों को भी इस ऐप से जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। उद्यम सारथी एप्लीकेशन पर एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के लिए हर सप्ताह वेबिनार आयोजित करने के साथ ई-मार्केट प्लेस से लिंक किया जाय।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: कोर्ट के आदेश पर पूर्व थानाध्यक्ष सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
इस ऐप को 50 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस पर 100 से अधिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध हैं, इसकी संख्या और बढ़ायी जाए। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यह ऐप युवाओं को सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ लोगों को नौकरी देने में सहयोग कर रहा है। उद्यम सारथी ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां सभी ओडीओपी आउटलेट को सम्पूर्ण विवरण के साथ सूचीबद्ध किया गया है। इच्छुक व्यक्ति ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने मुलायम से लिया आशीर्वाद, दी जन्मदिन की बधाई