लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़

लखनऊ में आयोजित वार्षिक सामान्य सभा में हुई सराहना

लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। राज्य सहकारी बैंक की 61वीं वार्षिक सामान्य निकाय की 21 मार्च को हुई बैठक में जिले की बैंक की उपलब्धियों की सराहना हुई। जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर 14.11 करोड़ हो गया, जबकि कार्यशील पूंजी 1980.24 करोड़ से बढ़कर 2749.50 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह बैंक की जमा अमानतें और बैंक का सीडी रेटियो भी बढ़ गया है। इन उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री ने भी तारीफ की और आगामी वर्ष के लिए कई योजनाएं दीं।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार और भाजपा जिला मंत्री बृजेश सिंह ने संचालकों की मौजूदगी में सोमवार को बैंक सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक ने डिजिटल बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने और किसानों को सुलभ वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बताया कि राज्य सरकार द्वारा सहकारिता की उपलब्धियों को देखते हुए समितियों को दी जाने वाली कैश एंड कैरी ऋण सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की गई। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान ऋण सुविधा के तहत 10 लाभार्थियों को 48.40 लाख रुपये का ऋण वितरण स्वीकृत किया।

बताया कि जिले के किसानों को 2024-25 में 810.48 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 102.06 करोड़ अधिक है। इसी प्रकार पिछले वर्ष के सापेक्ष 8.18 करोड़ रुपये की अधिक वसूली की गई है। जिले में 131 समितियां कार्यरत हैं, जिन्हें बढ़ाकर 154 किया जा रहा है। इनमें कटिया समिति निष्क्रिय थी, जिसे सक्रिय किया जा रहा है। इसके अलावा 17 नई समितियों का गठन किया जा रहा है, जिसमें पांच जर्जर समितियों को भी सक्रिय किया जा रहा है। इसके अलावा 48 नलकूपों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि चार प्रगति पर हैं। साथ ही गोदाम निर्माण के लिए 1,000 मीट्रिक टन क्षमता के 500 गोदाम स्वीकृत किया गए हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष रविकास गोयल, संचालक गंगा राम, रोहित वर्मा, रामकुमार भार्गव, राजीव वर्मा, संतोष कुमारी, एआर कॉपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह, महाप्रबंधक सुधांसु चौधरी, मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : लिफ्ट देकर महिला से कार सवार तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

ताजा समाचार

Jalaun: Instagram से हुआ प्रेम...प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ कर काली मंदिर में कराई शादी
लखीमपुर खीरी: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दस घर जलकर राख 
‘दीवार’ और ‘शोले’ के पूरे हुए 50 साल, जया बच्चन ने की स्मारक डाक टिकट जारी करने की मांग 
Kanpur: जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, बंदियों को अधिवक्ता सहायता के दिए निर्देश
Bank Holiday On Eid : इस दिन रहेगा बैंक बंद, जल्दी से निपटा लें अपना जरुरी काम 
बहराइच: रामजी लाल सुमन के आवास हुई तोड़फोड़ के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में किया जमकर प्रदर्शन, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन