Kanpur: लापता होटल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के 22 दिन बाद हो सकी शिनाख्त, कपड़ों से की गई पहचान

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए होटल कर्मी के लावारिस में अंतिम संस्कार होने के 22 दिन बाद फोटो लेकर खंगालते-खंगालते पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी ने कपड़ों से पहचान कर ली। जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोई। इस दौरान पत्नी की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे घर लेकर चले गए। पुलिस के अनुसार थाने में परिजनों ने गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई थी।
रावतपुर निवासी 40 वर्षीय संजय श्रीवास्तव का देवकी सिनेमा के पास चाय का होटल है। पत्नी नीलम ने बताया कि 21 फरवरी को संजय घर से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद से उनकी लगातार तलाश करते रहे लेकिन कुछ नहीं पता चला। संजय की फोटो के जरिए लोगों से पूछताछ करते हुए सोमवार को नीलम पोस्टमार्टम हाउस अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंची। जहां अंगुलछाप सिपाही ने लावारिस में आने वाले शव के कपड़ों में पत्नी ने शिनाख्त कर ली।
पोस्टमार्टम के फार्मासिस्ट नवनीत कुमार के अनुसार युवक का शव 15 मार्च को स्वरूप नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया था। लावारिस में पंचायतनामा भरा गया था जिसके कारण शव को 72 घंटे तक रोका गया। इसके बाद 17 मार्च को पोस्टमार्टम करने के साथ ही शव का लावारिस में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं था। पत्नी के अनुसार 20 फरवरी को सास सुमन देवी की मौत हो गई थी। इसी के बाद 21 फरवरी को संजय घर से लापता हो गए थे। नीलम के अनुसार उन्होंने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी।
उन्होंने एक-एक नाते रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में फोटो दिखाकर पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। पत्नी के अनुसार पति शराब पीते थे। इस कारण वह कई शराब ठेकों में भी गईं और फोटो दिखाया और पूछताछ की। कुछ लोगों ने पोस्टमार्टम में देखने के लिए कहा। इसके बाद वह पहुंची और पहचान की। पति को यादकर महिला का बीपी लो हुआ तो वह अचेत होने लगी। इस संबंध में रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा के अनुसार मामले में जानकारी नहीं है। परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।