दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी

Barabanki, Amrit Vichar : टिकैतनगर थाना क्षेत्र में एक अजीब हादसा हो गया। क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने स्कूल में टीका लगाने के लिए मां को मासूम समेत बुलाया वहां पहुंचने पर मां को बेहोश कर मासूम बच्ची अपहरण कर फरार हो गए। होश में आई महिला ने पुलिस को सूचना दी। जांच में जुटी पुलिस फिलहाल इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खमौली के रहने वाले संदीप की पत्नी उर्मिला रविवार को अपने घर पर थीं। दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति और महिला उनके घर पहुंचे और बताया कि स्कूल में टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने उर्मिला को अपनी बच्ची का टीका लगवाने के लिए चलने को कहा। उर्मिला के अनुसार जैसे ही वह स्कूल पहुंची, तो वहां का नजारा देख हैरान रह गई, स्कूल पूरी तरह बंद था। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, अज्ञात व्यक्ति और महिला ने उनके मुंह और नाक को कपड़े से ढक दिया और उनकी मासूम बच्ची को गोद से छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद उर्मिला ने तत्काल टिकैतनगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच के साथ ही बच्ची की तलाश में जुट गई है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र का कहना है कि महिला ने जो घटनास्थल और समय बताया उस समय आस पास काफी लोग मौजूद रहे, किसी ने ऐसा होते नहीं देखा। फिर भी जांच में टीम जुटी हुई है, शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।