अयोध्या: भरतकुंड महोत्सव में म्यूरल पेंटिंग व हाफ मैराथन का होगा आयोजन

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में होने वाले पांच दिवसीय भरतकुंड महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इसी क्रम में न्यास सदस्यों की ओर से भरत-हनुमान मिलन मंदिर में एक मीटिंग हुई। जिसमें कार्यक्रमों की घोषणा की गई। वहीं,16 से 20 दिसंबर तक होने वाले 23वें पांच दिवसीय भरतकुंड महोत्सव में इस …
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में होने वाले पांच दिवसीय भरतकुंड महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इसी क्रम में न्यास सदस्यों की ओर से भरत-हनुमान मिलन मंदिर में एक मीटिंग हुई। जिसमें कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
वहीं,16 से 20 दिसंबर तक होने वाले 23वें पांच दिवसीय भरतकुंड महोत्सव में इस बार महोत्सव की शुरुआत 14 दिसंबर को भूमि पूजन के बाद म्यूरल पेंटिंग प्रतियोगिता से होगी। 15 को सुबह 8 बजे भरतकुंड महोत्सव में हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
पढ़ें: पिछड़ा वर्ग पर ध्यान देने के लिए बने मंत्रालय: अनुप्रिया पटेल
औपचारिक उद्घाटन समारोह 16 को सुबह 9 बजे 2100 मात्र शक्तियों की ओर से दुरदुरिया पूजन से प्रारंभ होगा। 20 दिसंबर तक प्रत्येक दिन भरतलीला, राम लीला कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर का दंगल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, फरवाही नृत्य ,भजन संध्या, हास्य संध्या, कवि सम्मेलन और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, संत परमात्मा दास, अनुपम पांडेय, अमरीश पांडेय ओमप्रकाश सिंह सतीश पांडेय, बृजेंद्र कुमार दुबे रमाकांत दुबे व शिवम सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थित रहे।
अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह
रामनगरी में 14 कोसी परिक्रमा के बाद पंचकोसी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। देवथानी एकादशी पर सुबह 9 बजे से शुरू हुई परिक्रमा में स्थानीय श्रद्धालु ही नहीं बल्कि खास लोग भी पुण्य के भागी बनने के लिए पहुंचे। सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुई परिक्रमा में नवयुवक, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल रहे। रविवार देर शाम तक परिक्रमार्थियों के आने का क्रम जारी रहा। प्रशासन ने लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से पहले ही अयोध्या धाम को सुरक्षा के घेरे में जकड़ लिया था और रूट डायवर्जन लागू कर दिया था।