बिजनौर : गंगा के तेज बहाव में नाव पलटी, रेस्क्यू कर 15 को सुरक्षित निकाला

बिजनौर/ मंडावर, अमृत विचार। नाव में सवार होकर 15 ग्रामीण गन्ना छिलने के लिए गंगा पार खेत में जा रहे थे। जब नाव गंगा के बीच में पहुंची तो पानी के तेज बहाव में नाव पलट गई। जिसमें एक लड़की सहित एक व्यक्ति के मुंह में पानी भर गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सभी …
बिजनौर/ मंडावर, अमृत विचार। नाव में सवार होकर 15 ग्रामीण गन्ना छिलने के लिए गंगा पार खेत में जा रहे थे। जब नाव गंगा के बीच में पहुंची तो पानी के तेज बहाव में नाव पलट गई। जिसमें एक लड़की सहित एक व्यक्ति के मुंह में पानी भर गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सभी लोगों को पानी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे थाना क्षेत्र के गांव देवलगढ़ राजारामपुर के सामने 15 ग्रामीण नाव में सवार होकर गन्ना छीलने किसान के खेत में जा रहे थे। जैसे ही नाव गंगा के बीच में पहुंची तो पानी का बहाव तेज होने से नाव पलट गई। नाव में बैठे रामपाल, जयपाल, शेखर, राजू, अनिल और चाहड़वाला निवासी प्रदीप व पुष्पा सहित सभी पानी में बहने लगे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सभी लोगों को बाहर निकाला। जिसमें राजारामपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र खचेड़ू (50) और देवलगढ़ निवासी राधा (15) पुत्री रतिराम के मुंह में पानी भर गया। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।