बरेली: धमकी के बाद भी नहीं चेते, जंक्शन पर नहीं है सुरक्षा के इंतजाम

बरेली, अमृत विचार। हापुड़ के स्टेशन अधीक्षक को डाक पत्र के जरिये बरेली जंक्शन समेत प्रदेश के नौ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भेजे गए इस डाक पत्र को मोहम्मद अमीम शेख नाम के व्यक्ति ने लिखा है। दीपावली के पर्व सहित यूपी के …
बरेली, अमृत विचार। हापुड़ के स्टेशन अधीक्षक को डाक पत्र के जरिये बरेली जंक्शन समेत प्रदेश के नौ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भेजे गए इस डाक पत्र को मोहम्मद अमीम शेख नाम के व्यक्ति ने लिखा है। दीपावली के पर्व सहित यूपी के नौ स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एक बार फिर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं लेकिन जंक्शन पर रविवार की शाम को खानापूर्ति के लिए अभियान चलाकर अगले दिन जंक्शन पर सुरक्षा नाम की कोई चीज ही नजर नहीं आई।
प्रदेश में रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया रिपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश जारी करने के बाद भी बरेली जंक्शन पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। जंक्शन पर किसी भी यात्री की न तो आरपीएफ और न ही जीआरपी ने तलाशी ली। जंक्शन पर कुछ ऐसा हाल है कि बेरोकटोक के लोग आसानी से प्रवेश करते दिख रहे हैं। सोमवार को जब अमृत विचार की टीम जंक्शन पर हकीकत देखने पहुंची तो सुरक्षा का दूर-दूर तक पता नहीं था। जंक्शन के मेन गेट पर भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।
इसके अलावा यहां पर कोई भी जवान चेकिंग के लिए तैनात नहीं था। इसके चलते कोई भी सीधे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आ जा सकता है। जबकि इस प्लेटफॉर्म पर लावारिस वस्तुएं भी मिल चुकी हैं। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से स्वचलित सीढ़िया बनी हुई हैं। इन सीढ़ियों से जंक्शन के दोनों ओर बाहर से भी आने-जाने का रास्ता है। इस रास्ते पर न तो कोई मेटल डिटेक्टर लगा हुआ है और न ही कोई जवान चेकिंग के लिए तैनात था। इस रास्ते से कोई भी विस्फोटक सामग्री आसानी से जंक्शन पर ले जायी जा सकती है। पास में ही पार्सल घर का सामान बिखरा रहता है।