Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल के बाद आज पहला जुमा, UP में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल के बाद आज पहला जुमा, UP में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

लखनऊ। वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद आज (शुक्रवार) पहला जुमा है। ऐसे में जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ, अलीगढ़, संभल, बरेली, आजमगढ़ और कानपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में तनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

राजधानी लखनऊ, नोएडा और बहराइच में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और शरारती तत्वों को माहौल न बिगाड़ने की हिदायत दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को प्रमुख स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की भडकाऊ पोस्ट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अफसर लगातार इमाम, मौलवी और धर्मगुरुओं से संपर्क में बने हुए हैं। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

पुलिस छावनी में तब्दील लखनऊ

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहीं कोई विरोध प्रदर्शन न हो इसके लिए खुफिया विभाग चौकन्ना बना हुआ है। पुलिस भी हर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है। खास तौर पर लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए शहर की टीले वाली मस्जिद, बड़ा और छोटा इमामबाड़ा समेत 61 हाट स्पाट बनाए गए हैं, जिनपर सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

संभल से लेकर बहराइच तक पुलिस की निगरानी

प्रदेश के अलीगढ़, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, संभल, मथुरा, फिरोजबाद, वाराणसी, प्रयागराज और बहराइच जिलों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है। वक्फ बिल के पास होने के बाद जुमा की पहली नमाज को लेकर इन जिलों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित, संसद की लगी मुहर, पक्ष में 128 मत और विपक्ष में 95

ताजा समाचार

अमेरिका को 40,000 टन झींगा भेजने को तैयार भारत, शुल्क बढ़ोतरी में रोक के बाद लिया फैसला 
कानपुर में जांच के डर से वक्फ जमीन पर बसे लोगों में खलबली...लाखों लोगों की नींद हराम, भूमाफियाओं ने ऐसे किया खेल
चलती गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच
Tariff war : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं...दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 
कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...