बरेली: चोरी के शक में पहले पीटा फिर लगाया जख्मों पर नमक

बरेली: चोरी के शक में पहले पीटा फिर लगाया जख्मों पर नमक

बरेली, अमृत विचार। दवाई लेने आए युवक को एक होटल संचालक ने चोरी के शक में पकड़ लिया और फिर उसे बंधक बनाकर पीटा। सच न बोलने पर आरोपियों ने उसके जख्मों पर नमक भी लगाया। किसी तरह छूटने के बाद पीड़ित घर पहुंचा और सारी बात बताई। इसके बाद पीड़ित के भाई की शिकायत …

बरेली, अमृत विचार। दवाई लेने आए युवक को एक होटल संचालक ने चोरी के शक में पकड़ लिया और फिर उसे बंधक बनाकर पीटा। सच न बोलने पर आरोपियों ने उसके जख्मों पर नमक भी लगाया। किसी तरह छूटने के बाद पीड़ित घर पहुंचा और सारी बात बताई। इसके बाद पीड़ित के भाई की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीबीगंज के बिधौलिया निवासी रिजवान पुत्र छोटे ने बताया कि उनका भाई इमरान मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने बताया कि वह 27 अक्टूबर को डेलापीर के पास अपनी दवाई लेने आया था। इसी बीच ब्लू बैरी होटल के मालिक अक्षय और नानू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ इमरान को घेर लिया और उसे डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा।

उसके जख्मों पर आरोपियों ने नमक लगाया। बाद में हंगामा होने पर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। गुरुवार को रिजवान ने प्रेमनगर पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पीड़ित के साथ मारपीट की गई है। उसके भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। -शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर प्रेमनगर