बरेली: कपड़ा शोरूम के एरिया सेल्स मैनेजर के घर घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट, क्रास रिपोर्ट दर्ज

बरेली: कपड़ा शोरूम के एरिया सेल्स मैनेजर के घर घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट, क्रास रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। कपड़ा शोरूम के एरिया सेल्स मैनेजर के छोटे भाई का विवाद हो गया। शाम को विवाद करने वाला अपने साथियों के साथ सेल्स मैनेजर के भाई के घर में घर में घुस गए। सभी ने घर में जमकर तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्रता की। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी कर्मचारी …

बरेली, अमृत विचार। कपड़ा शोरूम के एरिया सेल्स मैनेजर के छोटे भाई का विवाद हो गया। शाम को विवाद करने वाला अपने साथियों के साथ सेल्स मैनेजर के भाई के घर में घर में घुस गए। सभी ने घर में जमकर तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्रता की। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी कर्मचारी पक्ष पर शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट करने पर महिलाओं से बदतमीजी करने व पीड़ित की उंगली तोड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह प्रेमनगर स्थित एक कपड़ा शोरूम पर एरिया सेल्स मैनेजर (एएसएम) के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि 25 अक्टूबर की देर शाम उनके घर में इलाके का ही रहने वाले युवक अपने पिता व करीब 25 अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया और तोड़फोड़ की।

आरोप है कि बीच-बचाव करने पर महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। उसके बड़े भाई को घर से उठाकर ले गए। आरपियों ने बड़े भाई को अपने घर ले जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह उनके चंगुल से छुड़ाकर पीड़ित परिवार सुभाषनगर थाने पहुंचे। विवाद की जानकारी करने पर पता चला कि कर्मचारी के छोटे भाई से दिन के समय आरोपियों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

वहीं दूसरी तरफ आरोपी पक्ष ने पुलिस को बताया कि उसी दिन कर्मचारी के भाई ने अपने साथियों के साथ शराब के नशे में शाम को लाठी-डंडे लेकर जबरन उनके घर में घुसे और महिलाओं से अश्लीलता करते हुए मारपीट व गाली-गलौज की। बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की भी लाठी मारकर उंगली तोड़ दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर दोनों ओर से मिली तहरीरों के आधार पर चार नामजद समेत करीब 29 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व धमकाने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।