सुबह खुला दोपहर में फिर बंद हुआ हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे

सुबह खुला दोपहर में फिर बंद हुआ हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे

हल्द्वानी/गरमपानी/भवाली, अमृत विचार। जनपद का हल्द्वानी-अल्मोड़ा एनएच शुरू होने के 24 घंटे में फिर से बंद हो गया। भवाली में झूला पुल के समीप एक बोल्डर आने से एनएच पूरी तरह बंद हो गया है। पुलिस ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा आने-जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया है। राज्य में बीती 17-19 अक्टूबर को आई दैवीय आपदा …

हल्द्वानी/गरमपानी/भवाली, अमृत विचार। जनपद का हल्द्वानी-अल्मोड़ा एनएच शुरू होने के 24 घंटे में फिर से बंद हो गया। भवाली में झूला पुल के समीप एक बोल्डर आने से एनएच पूरी तरह बंद हो गया है। पुलिस ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा आने-जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया है।

राज्य में बीती 17-19 अक्टूबर को आई दैवीय आपदा से जिले के एनएच, एसएच, जिला, ग्रामीण व संपर्क मार्ग मलबा आने, भूस्खलन, पुलिया वगैरह क्षतिग्रस्त होने से बाधित हो गए थे। प्रशासन, लोनिवि व एनएच की संयुक्त टीम ने सभी रास्तों को खोल दिया था। इधर, सोमवार की सुबह कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाला अल्मोड़ा हाईवे खोल दिया था। दोपहर को भवाली झूला पुल के समीप एक विशालकाय बोल्डर आने से एनएच पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस विशालकाय पत्थर को तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने का फैसला किया गया है। इसलिए इस हाईवे पर किसी की भी आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। साथ ही वाहनों को पहले से ही रोक दिया गया है।

रूट हुआ डायवर्ट
पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। भवाली से आने वाले वाहन रामगढ़ से क्वारब होते हुए जाएंगे। वहीं क्वारब से आने वाले वाहन मुक्तेश्वर से रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी की ओर निकलेंगे।