हरदोई: सहानुभूति की लहर पर सवार राजकुमार गुप्ता उर्फ लकी बने मंडी अध्यक्ष

हरदोई। बहुप्रतीक्षित नवीन गल्लामंडी के चुनाव में चौकानें वाले नतीजे सामने आए हैं। नवीन गल्ला मंडी हरदोई के अध्यक्ष पद के चुनावों में मुख्य मुकाबला श्यामकुमार गुप्ता उर्फ टीटू और शिवपार मोहलिया के पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता के बीच माना जा रहा था, लेकिन निवर्तमान मंडी अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता के निधन के बाद सहानुभूति …
हरदोई। बहुप्रतीक्षित नवीन गल्लामंडी के चुनाव में चौकानें वाले नतीजे सामने आए हैं। नवीन गल्ला मंडी हरदोई के अध्यक्ष पद के चुनावों में मुख्य मुकाबला श्यामकुमार गुप्ता उर्फ टीटू और शिवपार मोहलिया के पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता के बीच माना जा रहा था, लेकिन निवर्तमान मंडी अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता के निधन के बाद सहानुभूति की ऐसी लहर चली कि मुख्य मुकाबले के प्रत्याशियों को पछाड़कर दिवंगत मंडी अध्यक्ष वेदप्रकाश के बेटे राजकुमार गुप्ता उर्फ लकी ने नजदीकी मुकाबले में टीटू गुप्ता को शिकस्त दे दी।
अध्यक्ष पद के चुनाव में कांटे की लड़ाई में राजकुमार गुप्ता ‘लकी’ टीटू गुप्ता और प्रदीप को हराकर विजयश्री हासिल करने में सफल रहे। राजकुमार गुप्ता ने 216 मत पाए तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामा कुमार गुप्ता ‘टीटू’ 208 मत पाकर रनर रहे तो वहीं प्रदीप गुप्ता 130 मत पाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए। नवीन गल्लामंडी के चुनावों में निवर्तमान दिवंगत मंडी अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता के परिवार का एक बार फिर दबदबा देखने को मिला और सहानुभूति की लहर पर सवार होकर राजकुमार गुप्ता मंडी की अध्यक्षी जीतने में सफल रहे।
राजकुमार गुप्ता के चुनाव जीतने के बाद जिले के व्यापारियों सहित उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। मंडी महामंत्री के पद पर संजय कुमार गुप्ता ने हरिश्याम गुप्ता को 70 वोट से हराया जीत हासिल की है।