सड़क सुरक्षा पर आयोजित हुई कार्यशाला, वाहन चालकों को नियम पालन की दी गई नसीहत

लखनऊ। कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ एवं कंज्यूमर वॉयस की ओर से मोटर वाहन अधिनियम 2019 और सड़क सुरक्षा पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को हजरतगंज स्थ्ति होटल जैमिनी कॉन्टिनेंटल में किया गया। कार्यशाला में मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के सड़क सुरक्षा संबंधी के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर विस्तार …
लखनऊ। कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ एवं कंज्यूमर वॉयस की ओर से मोटर वाहन अधिनियम 2019 और सड़क सुरक्षा पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को हजरतगंज स्थ्ति होटल जैमिनी कॉन्टिनेंटल में किया गया।
कार्यशाला में मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के सड़क सुरक्षा संबंधी के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर डीसीपी यातायात रईस अख्तर ने लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जानने एवं उनके अनुपालन करने की सलाह दी।
उन्होंने सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित संगोष्ठी की प्रशंसा की और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। संगोष्ठी में कंज्यूमर गिल्ड के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, केजीएमयू के असिस्टेंट प्रो. डॉ सतीश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।