नैनीताल: तल्लीताल धर्मशाला के पास अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश

नैनीताल, अमृत विचार। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ रूसी बाईपास व नारायण नगर पार्किंग समेत अन्य संभावित वाहन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जैन ने मैट्रोपोल पार्किंग से निर्माण सामग्री हटाकर अधिक से अधिक वाहन को पार्क कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को …
नैनीताल, अमृत विचार। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ रूसी बाईपास व नारायण नगर पार्किंग समेत अन्य संभावित वाहन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जैन ने मैट्रोपोल पार्किंग से निर्माण सामग्री हटाकर अधिक से अधिक वाहन को पार्क कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिए। साथ ही पार्किग स्थल में ही पार्किंग शुल्क लिया जाए ताकि सड़क पर वाहनों की कतार ना लगे और जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने तल्लीताल धर्मशाला के पास अवैध पार्किंग न करने के निर्देश भी दिए।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि अनलॉक होने के पश्चात वीकेंड में नैनीताल नगर में पर्यटकों की संख्या में वृद्वि हो रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यातायात व्यवस्थाएं सुचारू व सुनिश्चित करवाएं। पुलिस अधिकारियों ने अवगत कराया कि चौपहियां वाहनों के साथ ही दोपहियां वाहनों के नगर मे अधिक संख्या मे प्रवेश होने के कारण एवं मार्गों पर बेतरतीब वाहनों के संचालन एवं पार्किग से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने कहा कि नगर में 70 प्रतिशत तक वाहन पार्किंग में खड़े हो जाते हैं तो बाहर से आने वाले पर्यटक वाहनों को नगर से बाहर ही पार्किंग किए जाने की व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने सुझाव दिया कि रूसी बाईपास व नारायण नगर में चौपहियां वाहनों के संचालन की व्यवस्था की गई है। उसको यथावत रखा जाए साथ ही पर्यटक जो दोपहियां वाहनों द्वारा आ रहे हैं उन्हें भी रूसी बाईपास व नारायण नगर पार्किग मे रोक दिया जाए।
इसी प्रकार भवाली की ओर से आने वाले पर्यटक दोपहिया वाहनों को कन्टोमेंट क्षेत्र से पूर्व निर्धारित स्थानों पर पार्क कराते हुए उनके शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में लाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप कोविड जांच की जाए। निरीक्षण के दौरान में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अशोक कुमार वर्मा, मल्लीताल कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह, जलसंस्थान जेई रवि पाठक, मल्लीताल व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत अनिल जोशी, उमेश चन्द्र मिश्रा आदि रहे।