पंतनगर: 110 वें अखिल भारतीय किसान मेला का आयोजन कल से शुरू

पंतनगर, अमृत विचार। विश्वविद्यालय में 07 से 10 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होने वाले 110वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी में किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। चार-दिवसीय मेले में चारों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने दी। …
पंतनगर, अमृत विचार। विश्वविद्यालय में 07 से 10 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होने वाले 110वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी में किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। चार-दिवसीय मेले में चारों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने दी।
09 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय के परिसर में पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 07-09 अक्टूबर 2021 तक मेला प्रांगण में पूर्वाह्न 10 से शाम 5 बजे तक कृषि क्लीनिक की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अंतिम दिन 10 अक्टूबर 2021 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन होगा।
किसान मेला प्रभारी डॉ. एसके बंसल ने बताया कि कोविड महामारी के चलते किसान मेले में लगने वाले विभिन्न प्रकार के स्टालों को सुनिश्चित स्थान पर लगाया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि महामारी को देखते हुए इस वर्ष मेले में पूर्व की भांति रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने आगंतुकों से अपने साथ मास्क, साबुन, सेंनेटाइजर, शॉल एवं चादर आदि साथ लाने की बात कही है।