बाराबंकी: किसान नेताओं को पुलिस ने रोका, नहीं निकला हल तो धरने पर बैठे

बाराबंकी। भूमि विवाद में उपजे विवाद को लेकर कोतवाली का घेराव करने जा रहे किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ दरियाबाद पुलिस ने रामसनेहीघाट सीमा पर रोक लिया। मामला दरियाबाद कोतवाली के सराय सिंघई गांव का है। जहां पूर्व की जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल को तोड़ने व …
बाराबंकी। भूमि विवाद में उपजे विवाद को लेकर कोतवाली का घेराव करने जा रहे किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ दरियाबाद पुलिस ने रामसनेहीघाट सीमा पर रोक लिया।
मामला दरियाबाद कोतवाली के सराय सिंघई गांव का है। जहां पूर्व की जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल को तोड़ने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दरियाबाद कोतवाली का घेराव करने करने जा रहे। भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट के प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी व जिला अध्यक्ष मायाराम यादव को कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व से पुलिस बल के साथ तैनात दरियाबाद कोतवाली प्रभारी ने रामसनेहीघाट कोतवाली सीमा पर ही रोक लिया।
कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने किसान नेताओं से वार्ता की लेकिन किसान नेता अपनी मांग पर अड़े रहे। कोई हल न निकलने पर किसान नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ रामसनेहीघाट तहसील जाकर धरने पर बैठ गए ।