बाराबंकी: सड़क हादसे में किशोर की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप सड़क हादसे में 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटना करने वाले वाहन व …
बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप सड़क हादसे में 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे लदई मजरे थलवारा गांव निवासी गुरु नारायन पाल का 8 साल के पुत्र दीवांश पाल अपने मामा के गांव मल्लहन पुरवा मजरे थलवारा गांव में रहता था और यहीं से पढ़ाई करता था। आज दोपहर अपने मामा श्यामू पुत्र हरीसरन पाल के साथ साइकिल से खानपुर में कोचिंग पढ़ने के बाद विशेनन पुरवा दवा लेने जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे तेज रफ्तार एचपी गैस ग्रामीण वितरक सुबेहा का छोटा हाथी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मासूम सड़क पर गिर गया और वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना घटित होने के बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सुबेहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिया भेज दिया चालक व गाड़ी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वहीं मामले पर थाना प्रभारी सुबेहा ओमवीर सिंह चौहान ने बताया मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।