पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक घायल, कनाकोर-खमरियापुल मार्ग पर हुआ हादसा

ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की जान चली गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कनाकोर-खमरिया पुल मार्ग पर हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के बार नवादा के निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल शुक्रवार दोपहर को खेत पर काम कर रहे अपने पिता को खाना देने के लिए बाइक से जा रहे थे। गांव का ही 18 वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र भूपेंद्र कुमार भी था। खमरिया पुल और कनाकोर मार्ग पर नांद पुलिया के नजदीक पहुंचते ही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद लोकेश बाइक से गिराकर संभल पाता इससे पहले ही लोकेश कुमार को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि राजेंद्र कुमार घायल हो गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। मृतक मजदूरी करता था। वह दो भाई दो बहन हैं। उसकी मौत के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान