कासगंज: खूनी सड़कों ने ली भाई-बहन समेत चार की जान, महिला घायल

कासगंज: खूनी सड़कों ने ली भाई-बहन समेत चार की जान, महिला घायल

कासगंज, अमृत विचार: मंगलवार को सड़कों पर हुए भीषण हादसों में भाई-बहन सहित चार लोगों की जान चली गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। सहावर-कासगंज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जबकि बरेली-मथुरा हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र में कॉलेज जा रहे बाइक सवार सगे भाई-बहन को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस अनहोनी घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

रोडवेज बस ने भाई-बहन को रौंदा 
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा राधास्वामी सत्संग के समीप अफजलपुर निवासी राजकुमार का 15 वर्षीय बेटा सुमित और 14 वर्षीय बेटी गुंजन बाइक से रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज, मोहनपुरा में परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान कासगंज से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि राजकुमार के दो ही संतान थीं, जो इस हादसे में मौत के शिकार हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों की ली जान
दूसरी घटना कासगंज-सहावर मार्ग पर गांव चीटा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे—52 वर्षीय नरेंद्र यादव, 32 वर्षीय अनार सिंह और उनकी 26 वर्षीय पत्नी मनोज कुमारी (निवासी सुनगढ़ी, थाना सिंधपुरा)।

हादसे में अनार सिंह और नरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज कुमारी को जिला अस्पताल से बरेली के भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। मोहनपुरा के समीप रोडवेज बस ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जबकि सहावर-कासगंज मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दोनों हादसों में कुल चार लोगों की मौत हुई है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं, और फरार चालकों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस और पशु चोरों की मुठभेड़, दो गिरफ्तार, तीन फरार

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन
Kanpur: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब आरटीओ से मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी...
आंतरिक और बाहरी षड्यंत्रों के बावजूद पाकिस्तान आगे बढ़ता रहेगा : राष्ट्रपति Asif Ali Zardari 
Bareilly: बच्चा अंगूठा चूसता है तो बरतें सावधानी !
रामपुर : दहेज में कार और 20 लाख रुपये नहीं मिलने पर निकाह से किया इनकार, मंगेतर से दुष्कर्म का भी प्रयास...8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: जयपुरिया क्रासिंग पुल पर रेलवे ने रखा गार्टर, सेतु निगम के अधिकारी बोले- अब शुरू होगा ये काम...