रामपुर: 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती

रामपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन ज्ञान मंदिर पुस्तकालय पर किया गया। जिसमें 7 अक्टूबर को नवरात्र के प्रथम दिन महाराजा अग्रसेन जयंती को मनाने का निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में इस बैठक को आयोजित किया। उन्होंने …
रामपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन ज्ञान मंदिर पुस्तकालय पर किया गया। जिसमें 7 अक्टूबर को नवरात्र के प्रथम दिन महाराजा अग्रसेन जयंती को मनाने का निर्णय लिया।
प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में इस बैठक को आयोजित किया। उन्होंने कहा इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 6 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अगले दिन महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
उसके बाद मंदिर में हवन पूजा तथा व्रत रखे लोग फलाहार का भोज कराकर प्रसाद वितरण कराया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम जिले की सारी तहसीलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन बिलासपुर नगर अध्यक्ष उपकार गोयल द्वारा किया गया। अध्यक्षता संरक्षक राजीव सिंघल ने की।
इस बैठक में मंडल उपाध्यक्ष देवेश गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, राम प्रभात अग्रवाल, नवीन गुप्ता, कुशल गुप्ता, आलोक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, युवा नगर अध्यक्ष अमन गर्ग, नवनियुक्त नगर महामं, अंकुश अग्रवाल, कुशल गर्ग, दीपक बंसल, प्रमोद अग्रवाल, अतिन अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, राम गुप्ता, विक्की गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अतिन अग्रवाल, शिवराज शरण अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, नीरज गर्ग, आदि मौजूद रहे ।