बिठौरिया नंबर दो में जल्द शुरू होगा नलकूप
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: गर्मियों के दिन में शहर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल की किल्लत हो जाती है। इसे देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ नलकूप निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
विकास नगर बिठौरिया नंबर दो में निर्माणाधीन नलकूप का निरीक्षण निरीक्षण करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने ईई विद्युत वितरण खंड बेगराज सिंह को छह दिन के अंदर नलकूप पंप हाउस में ट्रांसफार्मर स्थापित करने और उसके अगले तीन दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश ईई जलसंस्थान रविशंकर लोशाली को दिए। इस योजना के प्रारंभ होने के बाद बिठौरिया नंबर दो, लालडांठ और विकास नगर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय छड़ायल के नलकूप का निरीक्षण हुआ। ईई जल संस्थान ने बताया कि नलकूप की बोरिंग का काम चल रहा है।
यह काम जून माह में पूर्ण हो जाएगा। टीम ने राजपुरा स्थित गौला गेट में निर्मित नलकूप का भी निरीक्षण किया। इस नलकूप का निर्माण पूरा हो गया है। नलकूप से गौला गेट, वारसी कॉलोनी, जवाहर नगर व 16 क्वार्टर के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने कहा कि जिन भी क्षेत्रों में पानी की किल्लत रही है वहां गर्मियों के दौरान जलसंस्थान विशेष ध्यान दे और जनता की सुविधाओं का ध्यान रखे।
नलकूप खराब, 20 हजार की आबादी परेशान
लगातार गर्मी बढ़ने से पेयजल की आपूर्ति में अब संकट गहराने लगा है। सिंचाई के चार नलकू्प खराब हैं, जिसमें बिठौरिया, लालडांठ और गौलापार में दो नलकूप खराब होने से शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नलकूप खराब होने से 20 हजार की आबादी पेयजल की किल्लत झेल रही है। गर्मी के शुरुआती सीजन में ये हाल हैं तो अभी अप्रैल, मई से लेकर जून तक का महीना बचा हुआ है। इस महीने में तापमान चरम पर होता है लेकिन पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है। पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। कई जगहों पर टैंकर से पानी लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। ऐसे में जल संस्थान पानी की व्यवस्था के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है, जिससे पानी का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पानी की व्यवस्था करने के लिए लोगों को 800 से लेकर 1000 रुपये तक खर्च कर निजी टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है।