7 अप्रैल को होने है शादी, समझौते के लिए पुलिस ने 9 अप्रैल की तारीख दी 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : इसी वर्ष जनवरी में बात हुई और अप्रैल में शादी की तारीख तय हो गई। शादी के कार्ड छप गए, लड़के वालों की मांग के अनुरूप दान-दहेज भी एकत्र कर लिया गया। दूल्हे की मांग पर उसके लिए बुलेट भी खरीद ली गई, लेकिन शादी से ऐन पहले लड़के वाले शादी से मुकर गए। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने काउंसिलिंग के लिए शादी के बाद की तारीख दे दी। जिससे लड़की पक्ष परेशान हो गया। वह कोतवाल के पास पहुंचे। पुलिस मामले के समाधान में जुटी है। 


कालाढूंगी थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति अपनी बेटी व एक अन्य व्यक्ति के साथ शुक्रवार को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल राजेश कुमार यादव से मुलाकात की और बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। इसी वर्ष जनवरी में वह ऊधम सिंह नगर जिले में रहने वाले एक परिवार से मिले। लड़का पसंद आया और अप्रैल में शादी की तारीख तय हो गई। शादी के कार्ड छपे और बंट भी गए। लड़के ने बुलेट मांगी तो लड़की वाले वो भी खरीद लाए, लेकिन फिर लड़का स्कॉर्पियो की मांग करने लगा। असमर्थता जताने पर लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया।

हाथ-पैर जोड़ने पर भी बात नहीं बनी तो परिवार कालाढूंगी पुलिस के पास पहुंचा। मामला पारिवारिक होने के कारण महिला समाधान केंद्र को ट्रांसफर कर दिया गया। यहां दोनों परिवारों को शादी की तारीख के दो दिन बाद बुलाया गया। अब शादी की तारीख निकल जाती तो काउंसिलिंग का क्या फायदा होता। यह जानकर परिवार परेशान हो गया। यह देख कोतवाल राजेश कुमार यादव ने महिला समाधान केंद्र प्रभारी को मौके पर बुलाया और समाधान तलाशने को कहा। 

संबंधित समाचार