लखीमपुर खीरी में गन्ना किसानों को बेहतर पेड़ी प्रबंधन के टिप्स, बढ़ेगी उपज

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः बजाज हिंदुस्थान शुगर लि. के अधिकारियों ने क्षेत्र के गांव हीरपुर में पेड़ी गन्ने का भौतिक सर्वेक्षण कर किसानों को अधिक उपज लेने के तरीके बताए।
हीरपुर के प्रगतिशील किसान बलजीत सिंह के खेत पर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक पीएस चतुर्वेदी, सहायक महा प्रबन्धक गन्ना (कॉरपोरेट) अशद शेख ने कृषकों को बेहतर पेड़ी प्रबन्धन करके अधिक पैदावार प्राप्त करने की जानकारी दी।
गन्ना वरिष्ठ महाप्रबन्धक ने बताया कि पौधे गन्ने की कटाई के तुरंत बाद ठूठों की छंटाई कर ईथाफोन का स्प्रे करें, जिससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है। उन्होंने गन्ना कटाई के तुरन्त बाद सिंचाई करके खाद डालने, निराई, गुड़ाई करने, रिक्त स्थान भरने की सलाह दी।
बताया कि 75 किग्रा यूरिया, 100 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट एवं 50 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें तथा चोटी भेधक कीट के बचाव के लिए कोराजन की ड्रैंचिंग करें। गोष्ठी में पम्पलेट वितरण कर किसानों को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया