हरदोई में कोरोना योद्धाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित

हरदोई में कोरोना योद्धाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सम्मानित

हरदोई। जिले में रविवार को कोरोना योद्धाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से सम्मानित किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से रविवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित जिला कार्यसमिति कार्यशाला मे वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपने जीवन को दांव पर लगाकर दूसरों की सेवा करने वाली कोरोना योद्धा बहनों को सम्मानित किया …

हरदोई। जिले में रविवार को कोरोना योद्धाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से सम्मानित किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से रविवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित जिला कार्यसमिति कार्यशाला मे वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपने जीवन को दांव पर लगाकर दूसरों की सेवा करने वाली कोरोना योद्धा बहनों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रेमावती ने कहा कि समाज की सुरक्षा के लिए खुद की सुरक्षा खतरे में डालने वाली हमारी यह बहनें वास्तविक कोरोना योद्धा हैं। कोरोना महामारी के दौर में आप सभी का मानवता के हित में किया गया योगदान सराहनीय है। हमारा सम्पूर्ण भारत सदा ही आपका आभारी रहेगा।

अपने सम्बोधन के दौरान अध्यक्ष ने सभी बहनों से अनुरोध किया कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। आप सभी अपने आसपास के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगवाने व मास्क और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करें।

इस अवसर पर सुमनलता जायसवाल प्रदेश शोध विभाग, अध्यक्ष महिला मोर्चा हरदोई अलका गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी स्वर्णिमा सिंह, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी राजपूत, जिला महामंत्री रीना गुप्ता, मंच संचालक श्वेता अग्निहोत्री सहित महिला मोर्चा हरदोई की सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

ताजा समाचार

IT हब बनाएं, सुगम यातायात सुनिश्चित कराएं; CM Yogi ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भू-खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश... 
कानपुर में निवेश का झांसा दे उद्यमी से 1.62 करोड़ की ठगी; रुपये मांगने पर टरकाते रहे, बहाने बनाने के बाद फोन उठाना भी किया बंद
शाहजहांपुर में 33 लोगों पर FIR, ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत में बढ़ा विवाद
CSU: विदेशों में ज्योतिष और वेद पढ़ाएगा संस्कृत विश्वविद्यालय, महाकुंभ के दौरान विदेशी नागरिकों और शिक्षकों ने किया था मांग
कानपुर में पोस्टमार्टम न कराने की बात पर विवाद...समझाने पर भी नहीं माने परिजन, सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, 23 पर FIR
कानपुर में मदद करने की बात के बाद कहासुनी...दबंगों ने भाइयों को पीटा, पत्थर मारकर किया घायल, रुपये-चेन लूटकर हो गए फरार