बाराबंकी: डिप्टी सीएमओ ने कई नर्सिंग होमो पर मारा छापा, मची हड़कंप

बाराबंकी: डिप्टी सीएमओ ने कई नर्सिंग होमो पर मारा छापा, मची हड़कंप

बाराबंकी। मंगलवार की दोपहर को जिले के डिप्टी सीएमओ ने कई नर्सिंग होमो पर छापा मारी करके हड़कंप मचा दी। जिसमें बिना कागजातों के संचालित हो रहे नर्सिंग होम के संचालक अपने-अपने नर्सिंग होम बंद करके फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी वर्मा के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. …

बाराबंकी। मंगलवार की दोपहर को जिले के डिप्टी सीएमओ ने कई नर्सिंग होमो पर छापा मारी करके हड़कंप मचा दी। जिसमें बिना कागजातों के संचालित हो रहे नर्सिंग होम के संचालक अपने-अपने नर्सिंग होम बंद करके फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी वर्मा के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.एस वर्मा ने नगर की सीमा में संचालित कृपा शंकर हॉस्पिटल, आशीर्वाद नर्सिंग होम, अजन्ता पॉली क्लीनिक, देव नर्सिंग होम और आदर्श हॉस्पिटल में छापेमारी की। जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन और बगैर नवीनीकरण के ही ये अस्पताल संचालित किए जा रहे थे।

डॉ. आर.एस वर्मा ने सभी निजी चिकित्सालओं के संचालकों को नोटिस देते हुए निर्देशित किया कि वैध चिकित्सा, शिक्षा योग्यता, प्रमाण पत्र और पंजीकरण पत्र, धारक के मूल प्रमाण पत्रों सहित तत्काल सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपने-अपने अभिलेख प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अस्पताल संचालकों द्वारा वैध प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो सभी लोगों के विरुद्ध इण्डियन मेडिकल कौंसिल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बिना रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के जो भी अस्पताल/क्लीनिक का संचालन करते मिलेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएमओ द्वारा लगातार निजी अस्पतालों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान से निजी अस्पतालों के संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।