बाराबंकी: संयुक्त निदेशक ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, मची अफरा तफरी

बाराबंकी: संयुक्त निदेशक ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, मची अफरा तफरी

बाराबंकी। पॉलिटेक्निक की फार्मेसी सेमेस्टर परीक्षा के दौरान टीआरसी फार्मेसी कॉलेज सतरिख में बुधवार को सामूहिक नकल पकड़ने वाली महिला नोडल अधिकारी से एक निजी कॉलेज के डारेक्टर द्वारा बदसलूकी किए जाने की घटना को बोर्ड ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ हरकत में आते हुए संयुक्त निदेशक की अगुवाई में …

बाराबंकी। पॉलिटेक्निक की फार्मेसी सेमेस्टर परीक्षा के दौरान टीआरसी फार्मेसी कॉलेज सतरिख में बुधवार को सामूहिक नकल पकड़ने वाली महिला नोडल अधिकारी से एक निजी कॉलेज के डारेक्टर द्वारा बदसलूकी किए जाने की घटना को बोर्ड ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ हरकत में आते हुए संयुक्त निदेशक की अगुवाई में एक जांच दल  बाराबंकी परीक्षा केंद्रों पर भेजा उधर नोडल अधिकारी राखी सैनी की टीम ने ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर नकलचिओं में दहसत का माहौल बना दिया।

36 केंद्रों पर चल रही है परीक्षा

नोडल अधिकारी राखी सैनी ने बताया कि जनपद में पॉलिटेक्निक की फार्मेसी की सेमेस्टर परीक्षा के कुल 36 परीक्षा सेंटर बनाए गए है। संयुक्त निदेशक की टीम और नोडल अधिकारी की टीम ने जिले के कई स्कूलों और कॉलेजों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन कॉलेजों में अफरा तफरी का महौल रहा। निशात कॉलेज ऑफ फार्मेसी बाराबंकी में औचक निरीक्षण से अफरातफरी मची रही। नकलचियों में खौफ समाया रहा । तो वही कालेज के मैनेजमेंट भी सकते में रह गया।

बुधवार को नोडल अधिकारी की टीम के औचक निरीक्षण में जबरदस्त मनमानी की पोल खुली थी। निरीक्षण में प्रवेश पत्र व आईडी कार्ड तक नहीं मिला था। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राखी सैनी को परीक्षा का नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जब वह परीक्षा केंद्र टीआरसी फार्मेसी कॉलेज सतरिख पहुंची तो ऑनलाइन परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के साथ कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद था। यह परीक्षा नियमों के विरुद्ध हो रही थी। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को औचक निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं बढ़िया मिली। ये परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हो जाएगी।