बरेली: पुजारी पर गिरी मंदिर की छत, दबकर हुई मौत

बरेली: पुजारी पर गिरी मंदिर की छत, दबकर हुई मौत

बरेली, अमृत विचार। चाय बनाते समय गुरुवार को महेशपुरा फाटक के पास हनुमान मंदिर के पुजारी पर छत गिर गई, जिसके नीचे दबने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पूजा करने पहुंचे लोगों ने पुजारी प्रेमदास को आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। लोगों ने अंदर जाकर देखा तब हादसे की जानकारी …

बरेली, अमृत विचार। चाय बनाते समय गुरुवार को महेशपुरा फाटक के पास हनुमान मंदिर के पुजारी पर छत गिर गई, जिसके नीचे दबने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पूजा करने पहुंचे लोगों ने पुजारी प्रेमदास को आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। लोगों ने अंदर जाकर देखा तब हादसे की जानकारी हुई। सूचना पर आसपास के अन्य पुजारी वहां पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

रामगंगा स्थित गंगा मंदिर के पुजारी मौनी बाबा ने बताया कि महेशपुरा फाटक के पास हनुमान मंदिर में 90 साल के पुजारी प्रेमदास पूजा-पाठ करते थे। वे करीब 25 सालों से मंदिर में ही रहते थे। सुबह करीब साढ़े बजे चाय बनाते समय अचानक मंदिर की जर्जर छत गिर गई, जिसके नीचे दबकर प्रेमदास की मौत हो गई।

मलबा हटाया गया तो पुजारी का शव चाय के भगोने के पास पड़ा मिला। चाय गिरने के कारण उनका चेहरा भी झुलस गया था। सूचना पर सुभाष नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने लगी, लेकिन मंदिर के अन्य पुजारियों ने मना कर दिया।