लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में दवा विक्रेता की मौत, महिला घायल
.jpg)
मझगई, अमृत विचार: पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर तिकोना पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चला रहे दवा विक्रेता की मौत हो गई। दूसरा हादसा भी इसी थाना क्षेत्र के बम्हनपुर चौराहा के निकट कार की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव बल्लीपुर निवासी विद्या नरेश (48) सोमवार को किसी काम से थाना मझगईं गए थे। देर शाम वह अपने घर को वापस जा रहे थे। तिकोना पुल के पास बल्लीपुर बस स्टॉप के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि वह बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे। सिर में अधिक चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उन्हें लेकर पलिया सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि विद्या नरेश का मेडिकल स्टोर है, जिस पर वह बैठते थे। मेडिकल स्टोर मालिक की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख-पुकार मच गई।
व्यापारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई। तमाम व्यापारी भी अस्पताल पहुंच गए। शव देखकर पत्नी और बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।
दूसरा हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर बम्हनपुर चौराहा के पास हुआ। थाना मझगईं के गांव कंधईलाल पुरवा निवासी असगर अली की पत्नी शानूर जहां (55) दवा लेने जा रही थी। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को सीएचसी निघासन भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में समाधान दिवस पर 77 शिकायतें, अधिकारियों ने चार का किया निस्तारण