रामपुर: महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

रामपुर,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीदों के परिजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष, पैक्स पेड के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांधी …
रामपुर,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीदों के परिजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष, पैक्स पेड के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांधी समाधि पर मिलिट्री बैंड ने देश भक्ति गीतों से बैंड की धुन पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सोमवार की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, चेयरमैन पैक्सफेड सूर्य प्रकाश पाल और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात कर्नल यूनुस खान एवं शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया।
श्री हरि इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं राजकीय खुर्शीद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीतों को पेश किया। इसके बाद जनपद के शहीदों के परिजनों को मंच पर आमंत्रित किया गया और उन्हें अतिथियों ने शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। गांधी समाधि स्थल पर मिलिट्री बैंड एवं शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ के बैंड की लयबद्ध राष्ट्रभक्ति से प्रेरित अत्यंत संगीत में धुन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान काकोरी ट्रेन एक्शन के उपलक्ष्य में लखनऊ स्थित काकोरी में राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आयोजित भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी हुआ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि चौरीचौरा कांड एवं काकोरी ट्रेन एक्शन का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में हुए रामपुर जनपद में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरियां भी निकालीं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र समेत तमाम अधिकारी एवं लोग मौजूद रहे।