लखीमपुर खीरी में यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन तेज, 2 दिनों में जांची गई 57647 कॉपियां
.png)
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। कॉपी जांचने का काम शहर के तीन विद्यालयों में हो रहा है। पहले दिन 21508 और दूसरे दिन 36166 कॉपियां चेक हुईं। मूल्यांकन कार्य पर डीआईओएस कार्यालय के मॉनिटरिंग सेल से भी नजर रखी जा रही है।
डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बुधवार से विधिवत आरंभ हो गया। पहले दिन राजकीय इंटर कॉलेज में 8371, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 3182 और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 9955 कापियां जांची गईं, जबकि दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज में 14854, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 7783 और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 13529 कापियां चेक हुईं। दो दिन में 57647 कॉपी चेक हो चुकी हैं।
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है। साथ ही कार्यालय पर बने मॉनिटरिंग सेल से भी निगरानी कराई जा रही है। इसके लिए मॉनिटरिंग सेल में राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य विपिन मिश्रा सहित तीन कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने पर नजर रखी जा सकी।
कॉपी जांचने में जीआईसी केंद्र के शिक्षक प्रथम
लखीमपुर खीरी: बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में राजकीय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के शिक्षक आगे हैं। जीआईसी में हर शिक्षक जहां 44 कॉपी जांच रहे हैं तो वहीं जीजीआईसी में 31 और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रत्येक परीक्षक 39 कॉपी चेक रहे हैं।
जबकि यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के लिए प्रति शिक्षक 50 और इंटरमीडिएट के लिए प्रति शिक्षक 45 कॉपी निर्धारित हैं। डीआईओएस ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन में लगने वाला समय विषय एवं उत्तर पुस्तिका में छात्रों द्वारा डाले गए प्रश्नों के क्रम पर निर्भर करता है। फिलहाल एक कॉपी के मूल्यांकन में दस से 15 मिनट का समय लग सकता है।
मूल्यांकन केंद्र- परीक्षक- जांची गई कॉपियां
जीआईसी-338-14854
जीजीआईसी-253-7783
गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज-346-13529
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बसें सीज हुई तो पैदल हुए मजदूर, बोले - घर वापस जाने तक के लिए नहीं बचा किराया