अमरोहा : अंतिम संस्कार के बाद स्नान करते समय युवक डूबा

अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव सीपीया घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान स्नान करने गए युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। मौके पर पहुंचे गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। बता दें कि अमरोहा बॉर्डर के गांव बाड़ीवाला जिला बिजनौर निवासी सोमपाल सिंह पुत्र अमर …
अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव सीपीया घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान स्नान करने गए युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। मौके पर पहुंचे गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं।
बता दें कि अमरोहा बॉर्डर के गांव बाड़ीवाला जिला बिजनौर निवासी सोमपाल सिंह पुत्र अमर सिंह की ताई का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। शुक्रवार को परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए मंडी धनौरा के गांव सीपीया घाट पर गए थे। अंतिम संस्कार के बाद गांव के कुछ लोग घाट पर स्नान कर रहे थे।
इसी दौरान सोमपाल पुत्र अमर सिंह (30) भी स्नान करने के लिए गंगा में उतर गया और वह गहरे पानी में चला गया। कुछ देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद गोताखोर भी पहुंचे और वह सोमपाल को तलाशने में जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों द्वारा सोमपाल की तलाश जारी थी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाची-भतीजे की मौत