अमरोहा : विद्यार्थियों को लेने जा रहे ई-रिक्शा पर गिरा विद्युत पोल, चालक की मौत

अमरोहा : विद्यार्थियों को लेने जा रहे ई-रिक्शा पर गिरा विद्युत पोल, चालक की मौत

आदमपुर, अमृत विचार। स्कूल के लिए बच्चों को लेने जा रहे ई-रिक्शा पर विद्युत पोल गिर जाने की वजह से करंट की चपेट में आए चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने विद्युत अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर …

आदमपुर, अमृत विचार। स्कूल के लिए बच्चों को लेने जा रहे ई-रिक्शा पर विद्युत पोल गिर जाने की वजह से करंट की चपेट में आए चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने विद्युत अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। हादसे के वक्त चालक रिक्शा में अकेला ही था। यदि बच्चे भी होते तो हादसा और बड़ा हो सकता था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी 25 वर्षीय संजीव कुमार ई-रिक्शा चालक था। वह रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। रिक्शा डिवाइन पब्लिक स्कूल सिकन्दराबाद में लगा हुआ था। गुरुवार की सुबह संजीव कुमार स्कूल के लिए बच्चों को उनके घर से लाने के लिए ई-रिक्शा से बीझलपुर व सूवरा गांव से जा रहा था। रास्ते किनारे खड़ा हाईटेंशन लाइन का विद्युत पोल अचानक ई रिक्शा पर गिर गया। उस समय बिजली भी आ रही थी।

पोल ई-रिक्शा चालक की दाहिनी बांह पर गिरा, जिससे उसकी दाहिनी बांह कट गई तथा करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं परिवार के लोग पहुंच गए। मौत की सूचना के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत पोल तीन दिन पूर्व सड़क की ओर झुक गया था।

तब ग्रामीणों ने हादसे की आशंका जताते हुए आदमपुर बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों से उसे ठीक कराने की मांग की थी। लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण ने हंगामा किया। पुलिस उन्हें समझाने उधर म्रतक की पत्नी का निरज का रोरो कर बुरा हाल है।

हादसे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ,क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। आदमपुर थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बिजली के करंट लगने से ई-रिक्शा चालक की मौत हुई है। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर क्षेत्रीय एसडीओ एवं बिजली घर पर तैनात एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: महंत रामाज्ञा दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, संत व धर्माचार्यों ने अर्पित की श्रद्धांजलि