अमरोहा : पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, दंपत्ति ने पुलिस को दी तहरीर

अमरोहा : पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, दंपत्ति ने पुलिस को दी तहरीर

हसनपुर (अमरोहा),अमृत विचार। शादी समारोह में पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने दंपत्ति को अलीगढ़ मार्ग पर रोक कर उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दपंति परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर उन्हें …

हसनपुर (अमरोहा),अमृत विचार। शादी समारोह में पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने दंपत्ति को अलीगढ़ मार्ग पर रोक कर उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दपंति परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर उन्हें उपचार के लिए सीएससी भेज दिया गया।

ग्राम ढकिया खादर निवासी महेंद्र पुत्र रामकुमार अपनी पत्नी मलखेत व अपने छह माह के पुत्र के साथ गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झौटना में अपने मामा की बेटी की शादी में आया हुआ था। जब उसकी बहन की बरात चढ़ रही थी,तो कुछ बारातियों द्वारा उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी गई। जिसका महेंद्र द्वारा विरोध किया गया तो दबंग बाराती उसे धमकी देते हुए वहां से चले गए।

शुक्रवार की देर शाम जब महेंद्र अपने बच्चों के साथ बाइक से अपने गांव को लौट रहा था। तो अलीगढ़ मार्ग स्थित तीसरे मिल के निकट दबंग युवकों द्वारा उसकी बाइक के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित महेंद्र द्वारा बताया गया कि बलवीर व उसके पुत्र दिनेश निवासी डगरौली व उसके कई साथियों ने उनके साथ मारपीट की है। सभी के हाथों में लाठी व लोहे की छड़ थी। इसके बाद महेंद्र अपने परिजनों के साथ हसनपुर कोतवाली पहुंचा और बलवीर व उसके पुत्र दिनेश सहित कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने महेंद्र से तहरीर लेकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर संजीव मलिक द्वारा बताया गया कि पीड़ित द्वारा मारपीट की तहरीर दी गई है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: ट्रैक्टर और बाइक की भिंड़त में एक की मौत, दूसरा घायल