अमरोहा: ट्रैक्टर और बाइक की भिंड़त में एक की मौत, दूसरा घायल

अमरोहा: ट्रैक्टर और बाइक की भिंड़त में एक की मौत, दूसरा घायल

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात शादी की दावत खाकर ताऊ के साथ बाइक से गांव लौट रहे 13 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। ताऊ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना रात 11 बजे हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर मटीपुरा के नजदीक द्रोण पब्लिक स्कूल के …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात शादी की दावत खाकर ताऊ के साथ बाइक से गांव लौट रहे 13 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। ताऊ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना रात 11 बजे हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर मटीपुरा के नजदीक द्रोण पब्लिक स्कूल के सामने ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई और ताऊ घायल हो गया।

मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव बांसका कला का है। गांव निवासी चंद्रपाल पुत्र राम सिंह 13 वर्षीय भतीजे मोंटी पुत्र भूप सिंह के साथ चंदनपुर से शादी समारोह में दावत से लौट रहा था। रात्रि 11 बजे के करीब जैसे ही उसकी बाइक मटीपुरा के नजदीक द्रोण पब्लिक स्कूल के सामने पहुंची तो नगर की ओर से जा रहे ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जहां भतीजे मोंटी की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रपाल घायल हो गया। शुक्रवार की सुबह 6 बजे राहगीरों ने घायल को नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।

होश में आने पर चंद्रपाल ने बताया कि टक्कर लगने के बाद ईटों पर बैठे अन्य व्यक्तियों के द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया और घायल हालत में मुझे घटनास्थल से काफी दूर खींच कर डाल दिया गया। मोंटी को ईटों पर रखे लिहाफ गद्दे से दबाकर ईंटों के नीचे छिपा दिया। सुबह राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने तलाश किया तो मोंटी का शव रजाई गद्दे के नीचे ईटों से ढका हुआ मिला।

मृतक गांव के एक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। मृतक की मां उषा का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने फोन से परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने ट्रैक्टर चालक व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। रहरा थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:- स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन में इजराइल का अनुभव भारत के लिए हो सकता है मददगार : विशेषज्ञ