Women’s Asia Cup 2022 : ‘हमें गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को श्रेय देना चाहिए…’, एशिया कप खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने दिया बयान
सिलहट। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप में टीम के विजयी अभियान के बाद शनिवार को यहां गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने मैच की पहली गेंद से ही अपना दबदबा बनाए रखा था। भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट पर 65 रन पर रोकने …
सिलहट। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एशिया कप में टीम के विजयी अभियान के बाद शनिवार को यहां गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने मैच की पहली गेंद से ही अपना दबदबा बनाए रखा था। भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद स्मृति मंधाना की 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के दम पर महज 8.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट के आठ सत्रों में से सातवीं बार जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में 14 साल के बाद फाइनल में पहुंची श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाज धीमी पिच पर सामंजस्य नहीं बिठा सकीं और पूरी पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझती दिखी।
#AsiaCup2022 ????????? ?
Well done, #TeamIndia! ? ?#INDvSL pic.twitter.com/qYBP4t6WMV
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
हरमनप्रीत ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। हमारी क्षेत्ररक्षक इकाई पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की कि हमें आसान रन नहीं देने है। आपको विकेट को समझकर उसके अनुसार क्षेत्ररक्षकों को सही जगह पर रखना होता है। उन्होंने कहा, हम स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे हम पांच-पांच ओवरों के लिए लक्ष्य बना रहे थे। हमने कभी नहीं सोचा कि कितने रन बने है।
We ?? are CHAMPIONS! What an amazing run by @BCCIWomen at the #AsiaCup2022.
Congratulations to @ImHarmanpreet & her team for raising the bar in women’s cricket. The convincing win in the final is a testimony to #TeamIndia’s consistency and class ? pic.twitter.com/M7PJyqq0Xl
— Jay Shah (@JayShah) October 15, 2022
पांच रन देकर तीन विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में बेहतर करना चाहती थी। प्लेयर ऑफ द मैच बनीं इस खिलाड़ी ने कहा, बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। मैंने अपने कोच और सहयोगी सदस्यों के साथ अभ्यास किया और उन्होंने वास्तव में मुझे अपनी लय वापस लाने में मदद की। रेणुका ने कहा, मैंने बस अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और सफलता हासिल की। मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया और इसका श्रेय मेरे कप्तान, कोच और सहयोगी सदस्यों को को जाना चाहिए।
1⃣3⃣ Wickets
9⃣4⃣ RunsFor her brilliant all-round performance, @Deepti_Sharma06 wins the Player of the Tournament award. ? ?#TeamIndia | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/cyPBUWuaRK
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
अपने चार ओवरों में सिर्फ सात रन देने वाली हरफनमौला दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले मैच से आज तक हमने जिस तरह से एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया उससे वास्तव में खुश हूं। हमने मैच से पहले जिस योजना के बारे में चर्चा की थी उसे अंजाम देने में सफल रहे। मैंने उन चीजें पर ध्यान दिया जिसमें मैं मजबूत हूं। इस चीजों ने मुझे इस टूर्नामेंट में बहुत मदद की।
3⃣ Overs
1⃣ Maiden
5⃣ Runs
3⃣ WicketsRenuka Thakur put on a stunning show with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Sri Lanka in the #AsiaCup2022 Final. ? ? #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/r5q0NTVLQC pic.twitter.com/APPBolypjE
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
दीप्ति ने कहा, ‘‘यहां के विकेट धीमे थे और इस टूर्नामेंट से पहले, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया। इस तरह की बल्लेबाजी सत्र ने वास्तव में मेरी मदद की। यह जीत हमें आगामी श्रृंखला में भी बहुत आत्मविश्वास देगी।
ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 : टीम इंडिया ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को आठ विकेट से हराया